66 साल के अनिल कपूर अपने जेनरेशन के मोस्ट सक्सेसफुल एक्टर्स में शुमाल हैं. पर यहां तक पहुंच पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा.
अनिल, एक जाने-माने मशहूर फिल्ममेकर सुरेंदर कपूर के बेटे थे. पर इंडस्ट्री में अनिल ने अपनी पहचान खुद बनाई.
अनिल ने एक इंटरव्यू में कहा- मेरे पिता एक सच्चे और डीसेंट इंसान थे. वह काफी इन्ट्रोवर्ट रहते थे. किसी भी चीज को लेकर उन्होंने कभी मेरे साथ जबरदस्ती नहीं की.
"जब मैंने उनके सामने एक्टर बनने की बात रखी तो उन्होंने साफ तौर पर मुझे कह दिया कि वो मेरी कोई मदद नहीं कर सकते. वो मेरे लिए कुछ नहीं कर सकते."
"मैंने भी कभी उनसे एक्स्पेक्ट नहीं किया था कि वो मेरे लिए कुछ करें. तो जिस दिन मैंने एक्टर बनने का सोचा, मेरे मन में था कि यही वक्त है बाहर निकलकर खुद के लिए लड़ने का."
"एक समय मेरी लाइफ में ऐसा भी आया जब मैं बहुत थका हुआ महसूस करने लगा था, क्योंकि मेरे पास अच्छे प्रोजेक्ट्स नहीं आ रहे थे. मैं अपने दोस्तों के साथ बैठता था और ड्रिंक करता था."
"मैं बहुत खराब हालत में दिखने लगा था. खराब महसूस भी करता था. मैं निगेटिव इंसान बनता जा रहा था. मेरे चेहरे पर एक गुस्सा दिखने लगा था और ये चीज मैंने अपने काम में भी दिखाई. फिल्म 'मशाल' और 'आवारगी'."