11 June 2025
Credit: Instagram
संजय दत्त और मान्यता बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों फैंस को हमेशा कपल गोल्स देते हैं.
संजय दत्त और मान्यता का अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को कपल का दीवाना बना दिया है.
वीडियो में संजय दत्त और मान्यता रोमांटिक गाने पर कोजी डांस परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं. कपल के डांस पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां और सीटियां बजाईं.
पावर कपल संजय दत्त और मान्यता रोमांटिक डांस करते हुए एक दूजे के प्यार में डूबे दिखाई दिए.
डांस करते हुए संजय दत्त अपनी लेडी लव मान्यता को प्यार से Kiss भी करते हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है.
संजय दत्त और मान्यता के रोमांटिक डांस पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हाय...शानदार परफॉर्मेंस. दूसरे ने लिखा- मैजिकल.
बता दें कि मान्यता, संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं. दरअसल, संजय दत्त ने पहली शादी ऋचा शर्मा से की थी. लेकिन उनका ब्रेन ट्यूमर की वजह से निधन हो गया था.
संजय दत्त ने फिर Rhea Pillai से दूसरी शादी की थी, लेकिन वो चली नहीं. इसके बाद साल 2008 में संजय दत्त ने मान्यता संग तीसरी शादी रचाई.
इस शादी से कपल के दो बच्चे भी हैं. संजय और मान्यता की शादी को 17 साल हो चुके हैं. मगर उनका रिश्ता अभी भी अटूट है.