छोटे कपड़े पहनकर इतराती हैं हीरोइनें, 65 की एक्ट्रेस ने कसा तंज, बोलीं- आजकल तो...

20 Mar 2025

Credit: Zarina Wahab

एक्ट्रेस जरीना वहाब पर्दे से तो दूर हैं, लेकिन अपने बयानों को लेकर ये सुर्खियों में आती रहती हैं. हाल ही में जरीना ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के छोटे कपड़े पहनने पर रिएक्ट किया.

जरीना का फूटा गुस्सा

जरीना ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- आजकल तो ऐसा हो गया है जो कम कपड़े वो ज्यादा बिक रहे हैं. पहले सभी एक्ट्रेसेस फुल कपड़ों में होती थीं.

"फिर धीरे-धीरे स्कर्ट्स आईं. फिर मनी स्कर्ट्स आ गईं. बदलाव तो आ रहे हैं. तो हम लोगों को ये अपनाना होगा कि ये बदलाव तो होते ही रहेंगे."

"मैं अपने टाइम की बात करूं तो हमारे समय में हम लोग बहुत सीरियस होकर काम करते थे और मेहनत करते थे. आजकल के बच्चे सेट पर देरी से आते हैं."

"इसके अलावा उनका रवैया थोड़ा अलग होता है. वो समय की परवाह नहीं करते हैं. एटीट्यूड दिखाते हैं, वो अलग. तो हमारे टाइम पर ऐसा नहीं होता था."

बता दें कि जरीना वहाब, आदित्य पंचोली की पत्नी हैं. ये फिल्म और टीवी जगत में काफी काम कर चुकी हैं. तमिल, तेलुगू इंडस्ट्री में भी इन्होंने काम किया है.

पिछले 3 दशक से दोनों शादीशुदा लाइफ में खुश हैं. जरीना, आदित्य से 6 साल बड़ी हैं, लेकिन प्यार के आगे उम्र कभी नहीं आई.