सनी देओल ने अबतक के अपने करियर की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'गदर 2' देकर धमाल मचा डाला है. पर फिल्म रिलीज के कुछ ही दिनों बाद सनी कुछ मुश्किलों में फंस गए थे.
फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे सनी
वो ये कि सनी के पास बैंक की ओर से एक नोटिस आया था, जिसमें उनकी प्रॉपर्टी की नीलामी के कागज थे. उसमें यह भी लिखा था कि सनी ने समय से पेमेंट नहीं की है, जिसकी वजह से बैंक ने यह कदम उठाया है.
मुंबई के जुहू स्थित बंगले को बैंक ऑक्शन करेगा, जिसपर सनी ने 56 करोड़ का लोन लिया था. पर बाद में बैंक ने इस नोटिस को वापस ले लिया था, इसकी वजह तकनीकी खराबी बताई.
अब जूम संग बातचीत में सनी ने बैंक की इस तकनीकी खराबी पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देता. न ही रिएक्ट करता हूं.
"मुझे पता है कि मेरे पास क्या है, मुझे क्या करना है, परेशानी क्या थी और मुझे इससे बाहर कैसे निकलना है. पर मुझे कहीं न कहीं इस बात ने जरूर आहत किया कि बैंक वालों ने अखबार में वह नोटिस दे दिया."
"मैंने अपने मन में कहा कि आखिर इन्हें ये करके हासिल क्या हुआ? कोई इंसान बिजनेस करता है, उसे नुकसान हो जाता है और जब वो नुकसान भरने में सक्षम नहीं होता तो आप उसकी प्रॉपर्टी पर कब्जा जमाने की कोशिश करते हो."
"लोगों को दूसरे लोगों को नीचे गिराने में बहुत मजा आता है. जब मेरा सामने ये चीज आई तो मैंने इसे तवज्जो नहीं दी. पर लोगों ने इसे बहुत एन्जॉय किया."
"मैंने ये चीजें बहुत बार देखी हैं. करते रहो, मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं जानता हूं कि मैं क्या हूं और क्या कर सकता हूं."
बता दें कि सनी देओल की 'गदर 2' ने अबतक 474.35 करोड़ की कमाई कर ली है. एक्टर इस आंकड़े को देखकर बहुत खुश हैं.