बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आजकल अपने बेटे करण देओल की शादी को लेकर चर्चाओं में आए हुए हैं.
सनी ने खरीदी 3 करोड़ की गाड़ी
धर्मेंद्र के पोते की शादी में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शिरकत की थी. घर पर नई-नवेली बहू आ चुकी है.
पर देओल परिवार ने एक और नए मेहमान का बहू के साथ स्वागत किया है.
वह कोई और नहीं, बल्कि चमचमाती न्यू कार है. सनी ने नई गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें सनी, पापा धर्मेंद्र के साथ ब्लू पॉर्शे कार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
यह आलीशान कार इंडिया में बहुत कम लोगों के पास है. 911 GT4 यह गाड़ी काफी लग्जूरियस है.
फैन्स सनी और धर्मेंद्र को इस गाड़ी के लिए जमकर बधाइयां दे रहे हैं. हालांकि, सनी की ओर से इसपर अबतक कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
बताया जा रहा है कि सनी ने इस कार की डिलीवरी इसी साल जनवरी के महीने में ली थी.
परिवार ने तीन गाड़ियां बुक की थीं. हालांकि, एक गाड़ी की डिटेल्स सामने आई है. बाकी की दो के बारे में अबतक कुछ पता नहीं चला है.