23 March 2024
Credit: Asma Abbas
आसमा अब्बास पाकिस्तानी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हैं. 65 की उम्र में भी वो लॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में छाई रहती हैं.
आसमा अब्बास के पति अब्बास गिल ने दो शादियां की हैं. जब एक्ट्रेस ने अब्बास से शादी की थी, तब वो पहले से शादीशुदा थे.
अब आसमा अब्बास ने पति की दूसरी पत्नी बनने पर बात की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि महिलाओं को अपने पतियों को आजादी देनी चाहिए.
पाकिस्तानी शो में आसमा अब्बास ने कहा कि पत्नियों को अपने पति पर ज्यादा सख्त नहीं होना चाहिए. थोड़ी बहुत मस्ती चलती रहती है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
एक्ट्रेस बोलीं- आपको पता है एक आदमी आपके साथ आपके घर में रह रहा है. वो आपके बच्चों का बाप है और वो कुछ गलत नहीं करेगा.अगर वो चार औरतों में थोड़ा खुश हो जाता है तो कोई बात नहीं.
एक्ट्रेस की बातों से शॉक्ड हुए होस्ट ने उनसे पूछा- आपसे जुड़े हुए जो मर्द हैं, जैसे आपकी औलाद या दामाद, तो क्या उन्हें भी इतनी आजादी होगी?
इस पर एक्ट्रेस बोलीं- नहीं...मेरा मामला अलग है. मेरे पति की पहले से शादी हो चुकी थी. उनकी पहली बीवी थीं और हम लोग एक साथ 12 साल रहे.
पतियों को आजादी देने वाली बात पर एक्ट्रेस आगे बोलीं- मेरा मानना है कि ज्यादा सफोकेशन सही नहीं है.
ऐसा नहीं है कि आदमी को गलत ही चीज करनी है. लेकिन अगर कोई किसी महफिल में है, वहां 5-6 औरते हैं तो उनसे बातचीत भी हो सकती है. जरूरी नहीं कि एक ही तरह की बातें करें.
एक्ट्रेस को उनके बयान पर ट्रोल किया जा रहा है. पाकिस्तान की आवाम का कहना है कि फ्लर्ट को नॉर्मल करना गलत है. दूसरे ने कहा- इस चीज की इजाजत तो इस्लाम भी नहीं देता तो ये अपने नियम क्यों बना रही हैं?