फोटोज- इंस्टाग्राम
सारा अली खान को अकसर ही अपने डैडी सैफ अली खान और भाई इब्राहिम अली के साथ स्पॉट किया जाता है. पर बहुत कम मौके ऐसे होते हैं, जब उन्हें अपनी मां अमृता सिंह के साथ देखा जाता है.
इस मामले में फैंस के लिए शुक्रवार का दिन थोड़ा लकी रहा. 14 जुलाई को सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ दिखाई दीं.
अमृता को देखते ही पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करना चाहा. ब्लू जींस और शर्ट में अमृता कैजुअल लुक में नजर आईं.
अमूनन लोग बढ़ती उम्र के साथ सफेद बालों को कलर कराते हैं, लेकिन यहां अमृता अपने ग्रे हेयर फ्लॉन्ट करती दिखीं.
अमृता सिंह को साधारण लुक में देखकर फैंस थोड़ा सरप्राइज नजर आए. पहले के मुकाबले अब वो काफी बदल चुकी हैं.
मां की तरह सारा भी सिंपल लाइफ जीने में यकीन करती हैं. वो भी शॉर्ट्स और टी-शर्ट में बिंदास तरह से घूमती हुई दिखीं.
मां-बेटी की जोड़ी को देखकर इनके चाहने वालों का दिन ही बन गया. फैंस तो ये भी कह रहे हैं कि एक्ट्रेस होने के बावजूद ये लोग कितने सिंपल तरीके से रहते हैं.
सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी 1991 में हुई थी, लेकिन 2004 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली थीं. अमृता उम्र में सैफ से 13 साल बड़ी हैं.
सैफ से शादी के बाद अमृता सिंह को दो बच्चे हुए सारा अली और इब्राहिम अली. अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली.