64 साल की एक्ट्रेस ने पहनी टाइट शॉर्ट ड्रेस, यूजर्स बोले- उम्र का लिहाज करो

9 अगस्त 2023

फोटो: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

नीना गुप्ता 64 साल में भी अपनी फिटनेस को बनाए हुए हैं. जितनी अच्छी वो एक्ट्रेस हैं, उतना ही कमाल उनका फैशन सेंस.

नीना का ग्लैम अवतार

बीती रात नीना गुप्ता ब्लैक शॉर्ट ड्रेस और हाई बूट्स में स्पॉट की गईं. नीना को एक बार को पहचानने में फैंस भी धोखा खा गए.

जिसने भी एक्ट्रेस को देखा, वो उन्हें पलटकर दोबारा देखने को मजबूर हुआ. एक्ट्रेस हैड टू टो स्टनिंग दिखीं.

नीना ने अपने ग्लैम लुक को मैचिंग पर्स, ब्राउन शेड्स, सिंपल मेकअप और सिल्वर ईयरिंग्स के साथ टीमअप किया. 

64 साल में भी नीना सुपरफिट हैं. उन्होंने पैपराजी को पोज दिए. नीना को देख कईयों की आंखें फटी की फटी रह गईं.

लेकिन कई लोग हैं जो एक्ट्रेस को उनकी फैशन चॉइस के लिए ट्रोल कर रहे हैं. मगर फैंस ने नीना के कॉन्फिडेंस और उनके लुक की तारीफ की है.

एक फैन ने लिखा- खुशी होती है नीना गुप्ता को लोगों के विचारों से फर्क नहीं पड़ता. चाहे वो ऐजशेम करे या ट्रोल करे. किसी ने एक्ट्रेस को स्टनिंग और प्रीटी का टैग दिया.

फैंस ट्रोलिंग को लेकर नीना गुप्ता का बचाव भी करते दिखे. शख्स ने लिखा- ये नीना की चॉइस है वो चाहे कैसे भी कपड़े पहने. शख्स का कहना है, नीना को इस उम्र में सलवार सूट पहनने चाहिए.

यूजर ने लिखा- ऐसी शॉर्ट ड्रेस तो इन्होंने जवानी में भी नहीं पहनी होगी, तो फिर अब बुढ़ापे में क्यों पहन रही हैं. दूसरे ने लिखा- इन्हें बुढ़ापे में क्या चुल मची है.

ट्रोल्स ने लिखा- कम से कम अपनी उम्र का लिहाज रखो. ट्रोल्स को जवाब देते हुए नीना की बेटी मसाबा ने लिखा- कम से कम मेरी मां नैचुरल हैं. मतलब कोई सर्जरी नहीं कराई है.

नीना गुप्ता को पिछली बार वेब सीरीज लस्ट स्टोरी 2 में देखा गया. उनकी अपकमिंग सीरीज चार्ली चोपड़ा है.