छोटी ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुईं 64 साल की एक्ट्रेस, फैन्स का मिला सपोर्ट, कहा- शुक्रिया

11 अगस्त 2023

फोटो: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

बीते दिनों 64 साल की एक्ट्रेस नीना गुप्ता का एक वीडियो काफी सुर्खियों में आया था.

नीना का ग्लैम अवतार

दरअसल, वह मुंबई में रेस्त्रां ओपनिंग के मौके पर ब्लैक रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आई थीं. 

कुछ लोगों ने उन्हें उनकी उम्र और फैशन च्वॉइसेस को लेकर जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था.

अब नीना ने खुद एक वीडियो शेयर कर पूरे मुद्दे पर अपनी बात रखी है. साथ ही अपने चाहने वाले फैन्स का भी शुक्रिया अदा किया है. 

नीना ने कहा कि मैं आप सभी से कहना चाहती हूं, थैंक्यू सो मच. आप लोगों ने मेरी छोटी ड्रेस वाली पोस्ट को इतना लाइक किया. 

"और उससे ज्यादा थैंक्स मैं उन्हें कहना चाहती हूं, जिन लोगों ने कुछ बुरा बोला न मेरे बारे में, उनसे आपने ही झगड़ा किया."

"मतलब मुझे झगड़ने की जरूरत ही नहीं पड़ी. आपने मेरे लिए झगड़ा किया. मेरे लिए स्टैंड लिया. थैंक्यू सो मच, लव यू."

बता दें कि नीना हाल ही में ग्रीस और क्रोएशिया घूमकर लौटी हैं. पति संग वह रोमांटिक वेकेशन पर गई थीं.

वहां से नीना ने कई वीडियोज शेयर किए थे, जहां वह डांस करती और शॉपिंग करती दिखी थीं.