एक्ट्रेस नीना गुप्ता वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा' में नजर आने वाली हैं. 64 साल की उम्र में एक्ट्रेस अच्छा काम कर रही हैं.
वरना तो नीना के जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्हें कोई कास्ट नहीं कर रहा था.
हाल ही में एक इंटरव्यू में नीना ने बताया कि वह लाइफ में जब भी डिप्रेशन या फिर स्ट्रेस महसूस करती हैं तो उससे कैसे डील करती हैं.
नीना ने कहा- मैं जब भी डिप्रेसिव महसूस करती हूं तो मैं शॉपिंग करने निकल जाती हैं. फिर वह केवल 500-1000 रुपये की ही क्यों न करके लाऊं.
"जब मेरे पास पैसे नहीं होते थे तो मैं कम पैसों की शॉपिंग कर लेती थी. पर खुद को अच्छा महसूस कराती थी."
"मैं खुद को बोलती हूं मन में- बेवकूफ की बच्ची ऐसे नहीं करते. ये कहकर मैं मन बहला लेती हूं अपना. क्योंकि मैं जानती हूं कि कोई मेरे लिए कुछ नहीं करेगा."
बता दें कि नीना गुप्ता की एक बेटी है मसाबा गुप्ता जो पेशे से फैशन डिजाइनर हैं. कुछ महीनों पहले ही उन्होंने दूसरी शादी की है.