26 July 2025
PHOTO: Instagram @suniel.shetty
1991 में सुनील शेट्टी ने माना शेट्टी ( नी मोनिशा कादरी ) से शादी रचाई थी. शादी से पहले दोनों ने 9 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.
PHOTO: Instagram @suniel.shetty
एक्टर ने परिवार के खिलाफ जाकर अपने प्यार से शादी रचाई थी. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की है.
PHOTO: Instagram @suniel.shetty
सुनील शेट्टी ने कहा- माना दूसरे धर्म से थीं. इसलिए माता-पिता नहीं चाहते थे कि मैं उनसे शादी करूं, लेकिन माना ने मेरा तब साथ दिया था, जब मैं कुछ नहीं था.
PHOTO: Instagram @suniel.shetty
'इसलिए मुझे उनसे ही शादी करनी थी. इंडस्ट्री के भी कई लोग मेरे इस फैसले के खिलाफ थे. उन्हें लग रहा था कि अगर मेरी शादी की बात लोगों को पता लगी, तो मेरी फीमेल फैन फॉलोइंग कम हो जाएगी.'
PHOTO: Instagram @suniel.shetty
'सभी को यही लगा कि इससे मेरे करियर पर फर्क पड़ेगा, लेकिन मैंने सभी को अनसुना कर दिया. क्योंकि मेरे लिए माना जरूरी थी.'
PHOTO: Instagram @suniel.shetty
'इसलिए एक तरफ मैंने डेब्यू फिल्म साइन की और दूसरी तरफ माना से शादी कर ली. क्योंकि मैं पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में आगे बढ़ना चाहता था.'
PHOTO: Instagram @suniel.shetty
माना से शादी के बाद सुनील शेट्टी दो बच्चों अहान और अथिया के पिता बने. आज वो करियर और पर्सनल लाइफ दोनों में सक्सेसफुल हैं.
PHOTO: Instagram @suniel.shetty