गुस्से में 63 साल की एक्ट्रेस, बार-बार मजाक उड़ने से परेशान, बोलीं- शर्म नहीं करनी

फोटो: इंस्टाग्राम

11 मई 2023

नीना गुप्ता अपनी बात खुलकर रखती हैं. एक्ट्रेस ने उन्हें हिंदी मीडियम का टैग देने वालों को फटकार लगाई है.

नीना गुप्ता ने क्या कहा?

इंस्टा वीडियोज में वे हिंदी में बात करती हैं. इसके लिए कई लोग उन्हें क्रिटिसाइज करते हैं. उनका मजाक उड़ाते हैं. ऐसे लोगों पर वे भड़की हैं.

वे कहती हैं- हमारे देश में कुछ टर्म्स हैं जैसे अरे ये तो टीवी एक्टर है. ये तो हिंदी मीडियम है. ये तो हाथ से खा रहा है छी. छुरी काटे से नहीं खा रहा है.

मुझे बहुत बार बोलते हैं- ये हिंदी मीडियम है. क्योंकि मैं अच्छी हिंदी बोलती हूं. क्योंकि ये मेरी मातृभाषा है. 

हिंदी बोलने में हमें कभी शर्म नहीं करनी चाहिए. मुझे हिंदी मीडियम होने पर गर्व है. जैसे मैं खाती हूं, ड्रेसअप करती हूं, उसपर मुझे प्राउड है.

मुझे टीवी एक्टर बुलाए जाने पर गर्व है. हम कई बार हिंदी मीडियम बुलाए जाने पर गुस्सा हो जाते हैं, या खुद को नीचा समझने लगते हैं. ऐसा नहीं समझना है.

नीना ने कहा उन्हें समझ नहीं आता उन स्टार्स का जो अपने बच्चों को बॉलीवुड में काम कराना चाहते हैं लेकिन घर पर हमेशा इंग्लिश में बोलते हैं.

वो ऐसा क्यों करते हैं. आप इंडिया में रहते हो, हिंदी मूवीज में काम कराना चाहते हो, तो बच्चों को क्यों हिंदी नहीं सिखाते? क्यों हम इंडियंस हिंदी में बात नहीं करते हैं.

वर्कफ्रंट पर नीना को पिछली बार फिल्म मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे में देखा गया था. उनके कई सारे प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं.