63 साल के एक्टर ने उठाया 100 किलो वजन, हैरान फैंस बोले- रियल हीरो

27 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल 63 साल के हो चुके हैं. वो अपनी लाजवाब एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. 

एक्टर ने उठाया 100 किलो वजन

मोहनलाल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो 100 किलो वजन उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मोहनलाल के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर कह रहे हैं. फैन ने पूछा- "क्या सच में आप 63 साल के हो." एक ने कहा, "आप रियल हीरो हैं." दूसरे ने कहा, "सर आप सभी को मोटिवेट करते हो." 

मोहनलाल अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फिटनेस से रिलेटेड फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. उनका कहना है कि लगातार काम करने के लिए फिट होना बहुत जरूरी है. 

मोहनलाल सिर्फ जिम में एक्सरसाइज करके नहीं बल्कि अपने खान-पान का ध्यान रखकर भी अपनी फिटनेस को मेंटेन रखते हैं. 

मोहनलाल इस उम्र में भी अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सजग रहते हैं. फैंस का कहना है कि वो उनकी इंस्पिरेशन हैं, क्योंकि 63 साल की उम्र में जिम में जाकर पसीना बहाना आसान काम नहीं है

मोहनलाल साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर हैं. वो अब तक 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टिंग के अलावा वो अपनी सिंगिंग के लिए भी मशहूर हैं. भारत सरकार ने उन्हें साल 2019 में पद्म भूषण अवार्ड से नवाजा था. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो, मोहनलाल ने साल 1988 में तमिल फिल्मों के प्रोड्यूसर बालाजी की बेटी सुचित्रा से शादी की थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, मोहनलाल जल्द ही रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में नजर आएंगे. ये फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.