63 की उम्र में 30 की लग रहीं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड, देखकर फैन्स बोले- भाई का असर

13 Oct 2023

Credit: संगीता बिजलानी

इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं जो बढ़ती उम्र के साथ पहले से ज्यादा फिट और खूबसूरत हो गई हैं. इन्हीं चंद एक्ट्रेसेस में संगीता बिजलानी भी हैं.

 टशन में सलमान की Ex गर्लफ्रेंड

संगीता आज भी उतनी ही खूबसूरत और फिट हैं, जितनी सालों पहले हुआ करती थीं.

गुरुवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस ब्लू कलर के डेनिम आउटफिट में नजर आईं. 

डेनिम आउटफिट, ब्लैक चश्मा, स्नीकर्स और ओपन हेयर में उनका स्टाइल देखकर फैंस उनसे काफी इंप्रेस नजर आए.

एक फैन ने उनकी सादगी पर कमेंट करते हुए कहा- 63 की उम्र में भी आप 30 की लग रही हैं. दूसरे ने लिखा- लगता है भाई का असर है.

 कई फैंस ने लिखा कि अगर भगवान बढ़ती उम्र दे, तो बिल्कुल संगीता जैसी कोई इन पर उम्र का असर ही नहीं दिख रहा है. 

कुछ यूजर्स ने मजाकिया कमेंट करते हुए कहा कि अगर भाई से शादी हो गई होती, तो ये उनके साथ और भी कमाल लगतीं.