'व्हाट झुमका' पर 63 की उम्र में एक्ट्रेस का ग्लैमरस डांस, इम्प्रैस्ड फैंस बोले- आलिया भी फेल

30 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

संगीता बिजलानी ने करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने व्हाट झुमका पर ऐसा डांस किया है कि सब देखते रह गए.

संगीता ने गिराई बिजली

संगीता पिंक टेक्सचर्ड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वेवी बाल और कानों में झुमका पहने एक्ट्रेस जबरदस्त डांस कर रही हैं. 

63 की उम्र में उनका ऐसे कालिताना मूव्स देख, हर कोई घायल हो गया है. कमेंट बॉक्स में उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

एक ने लिखा- वाह परफेक्ट मैम, इतना हॉट कोई कैसे हो सकता है, वो भी इस ऐज में. दूसरे ने कहा- आपने तो आलिया को भी फेल कर दिया. 

कई यूजर्स ने उनकी ब्यूटी और ग्रेस की तारीफ की और कहा- आपके लिए तो जैसे समय रुक ही गया है. दिनोंदिन आपकी ब्यूटी बढ़ती ही जा रही है.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है.

बात करें संगीता बिजलानी के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं. लेकिन वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और ब्लॉग्स भी लिखती हैं.