15 April 2024
Credit: Instagram
रियलिटी शो डांस दीवाने फैंस का फेवरेट बन गया है. कंटेस्टेंट्स का डांस तो दमदार है ही. भारती की कॉमेडी भी लोगों का दिल जीत रही है.
बीते एपिसोड में ही देख लीजिए भारती और सुनील शेट्टी के बीच बड़ी ही मजेदार कॉमेडी हुई. दोनों ने ऑडियंस को खूब हंसाया.
शो में एक मोमेंट ऐसा आता है जब सुनील शेट्टी भारती के साथ रोमांस का नाटक करते हैं. बैकग्राउंड में फिल्म धड़कन का गाना चल रहा है.
वो अपनी सीट से उठते हैं और स्टेज पर आकर भारती संग किस करने का नाटक करते हैं. ये सीन देख माधुरी की हंसी नहीं रुकती.
सेट पर फिल्म रुसलान के हीरो आयुष शर्मा गेस्ट बनकर आए थे. भारती और सुनील के बीच का रोमांस देख वो भी हंस पड़ते हैं.
सुनील शेट्टी को रियलिटी शो में पसंद किया जा रहा है. दर्शकों को हंसाना हो या इमोशनल करना, उनकी पर्सनैलिटी के हर शेड दिख रहे हैं.
शो की ये क्लिप देखकर लोग काफी एंटरटेन हो रहे हैं. किसी ने लिखा- हे भारती ये क्या किया? बाकियों ने लाफिंग और हार्ट इमोजी पोस्ट किया है.
माधुरी संग भी सुनील शेट्टी की ट्यूनिंग देखना फैंस के लिए ट्रीट है. कंटेस्टेंट्स को जज करते वक्त वे कभी-कभी रोने भी लगते हैं.