नाना बनने वाले हैं सुनील शेट्टी, बेटी-दामाद जल्द करेंगे बेबी का वेलकम? दिया हिंट

30 Mar 2024

फोटो- सुनील शेट्टी

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने जनवरी 2023 में शादी रचाई थी. शादी को एक साल से ज्यादा हो गया है और अब दोनों पेरेंट्स बनने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

सुनील का खुलासा

एक्टर सुनील शेट्टी, कलर्स टीवी पर आ रहे 'डांस दीवाने' को जज कर रहे हैं. अथिया और केएल राहुल पेरेंट्स बनने वाले हैं, इस बात का हिंट एक्टर ने इस शो पर दिया है. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील कहते दिख रहे हैं कि आने वाले साल में वो नाना बनकर स्टेज पर आएंगे और इसी तरह मस्ती करेंगे. 

भारती कहती हैं कि सुनील सर, आपकी बेटी के बच्चे हो गए तो आप नाना बन जाओगे. इसपर सुनील कहते हैं कि अगले सीजन में मैं नाना बनकर स्टेज पर वॉक करता दिखूंगा.

भारती इसपर कहती हैं कि ये मैच नहीं होगा सर. आपको ग्रैंडपेरेंट्स के हिसाब से थोड़ा झुकना होगा और एक-दो दांत भी गिराने होंगे.

इसपर सुनील हंसते हैं और माधुरी भी मस्ती के मूड में नजर आती हैं. बता दें कि अथिया या फिर केएल राहुल की ओर प्रेग्नेंसी पर अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं है. 

न ही दोनों ने प्रेग्नेंसी की बात रिवील की है. हालांकि, फैन्स को जब सुनील ने हिंट दिया तो उन्हें समझ आ गया कि आने वाले साल में अथिया और केएल राहुल खुशखबरी दे सकते हैं.