62 साल की 'ये रिश्ता' की दादीसा, फिटनेस में करती हैं सबको फेल, बाइसेप्स देख चौंके फैन्स

7 June 2025

Credit: Anita Raj

टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादीसा का किरदार निभाने वालीं अनीता राज सुर्खियों में आई हुई हैं. ये पर्सनल लाइफ को लेकर नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में हैं. 

62 साल की है एक्ट्रेस

अनीता का एक जिम वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुशअप्स और शोल्डर्स के लिए काफी ज्यादा वेट उठाती दिख रही हैं. 

वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि अनीता, 62 साल की हैं, लेकिन जिम जाने को लेकर वो कभी चूक नहीं करतीं. हां, तबीयत खराब हो तो बात अलग है. 

स्क्रीन पर भले ही अनीता काफी सादगी में नजर आती हों, लेकिन रियल लाइफ में वो बॉडी बिल्डर हैं. शोल्डर्स और बाइसेप्स काफी अच्छे बने हुए हैं. 

फैन्स अनीता की फिटनेस देखकर हैरान हो रहे हैं. उनका कहना है कि इतनी उम्र में बहुत कम लोग फिटनेस को लेकर जागरूक रहते हैं. 

एक फैन ने लिखा- दादीसा का जलवा है. रियल लाइफ में काफी इंस्पायरिंग हैं ये. अक्सर ही अनीता अपने जिम वीडियो सेशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. 

बता दें कि अनीता ने अपने दादीसा के किरदार से फैन्स को काफी इम्प्रेस किया हुआ है. घर-घर में वो अपने इसी रोल के लिए मशहूर हैं.