61 साल के गोविंदा ने फ्लाइट में बच्ची के कंधे पर रखा सिर, भड़के लोग बोले- हद कर दी...

23 JUNE 2025

Credit: Instagram

90s के सुपरस्टार गोविंदा इन दिनों अपने बदले लुक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बड़ी मूंछें और न्यू हेयरकट कैरी करके गोविंदा ने हर किसी को हैरान किया.  

क्यों ट्रोल हो रहे गोविंदा?

गोविंदा का बदला लुक जहां कई फैंस को इंटरेस्टिंग लगा तो कईयों ने उन्हें ट्रोल भी किया. उनके लुक का मजाक उड़ाया.

वहीं, बदले लुक के बाद अब गोविंदा का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग एक्टर को खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

गोविंदा वायरल वीडियो में फ्लाइट में बैठे दिखाई दिए. उनके बराबर वाली सीट पर एक बच्ची भी बैठी नजर आई. 

वीडियो में 61 साल के गोविंदा बच्ची के कंधे पर सिर रखते हुए सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मगर बच्ची संग गोविंदा का ये व्यवहार फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. 

गोविंदा को वायरल वीडियो पर तगड़ी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. फैंस एक्टर से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- हद कर दी आपने. दूसरे ने लिखा- ये ऐसा क्यों कर रहे हैं? ये कैसा बिहेवियर है? अन्य यूजर ने लिखा- इनकी बीवी कुछ कहती नहीं है क्या?

वहीं, कई फैंस का ये भी कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स गोविंदा नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे नहीं लगता ये गोविंदा है. डुप्लिकेट हैं. वैसे वायरल वीडियो देखने के बाद आपका क्या कहना है?