61 साल के आशुतोष गोवारिकर का धमाकेदार डांस, बेटे की शादी में जमाया रंग, मूव्ज पर फिदा फैंस

3 Mar 2025

Credit: Instagram

'लगान' और 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले आशुतोष गोवारिकर के घर में जश्न का माहौल है. फिल्ममेकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर ने नियति कनिका से शादी कर ली है. 

बेटे की शादी में नाचे आशुतोष 

ग्रैंड वेडिंग के बाद आशुतोष के बेटे कोणार्क का 2 मार्च रविवार को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ. रिसेप्शन पार्टी में इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की थी.

बेटे की शादी में आशुतोष गोवारिकर खुशी से झूमते नजर आए. फिल्ममेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में आशुतोष बेटे की शादी में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' के हिट गाने 'सुन मितवा' पर धमाकेदार डांस करते हुए नजर आए. 

61 साल के आशुतोष गोवारिकर ने गाने की बीट्स पर पूरे परफेक्शन के साथ डांस किया. उनके डांस मूव्ज फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.

आशुतोष गोवारिकर का डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपने तो बेटे की शादी में लाइमलाइट लूट ली. 

दूसरे ने लिखा- आशुतोष गोवारिकर अच्छे फिल्ममेकर होने के साथ कमाल के डांसर भी हैं. अन्य यूजर ने लिखा- एक पिता को डांस करता देख दुनिया के सारे बेटे खुश होंगे.

दूल्हा-दुल्हन की बात करें तो 2 मार्च को हुए फंक्शन में ब्राइड ने पिंक शेड का लहंगा पहना था, वहीं, दूल्हे राजा प्रिंटेड आइवरी शेरवानी में सुपर हैंडसम लगे.