14 July 2025
Credit: Kiran Joneja Instagram
एक्ट्रेस किरण जुनेजा की लव लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. फिल्म डायरेक्टर रमेश सिप्पी संग वो हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.
Credit: Kiran Joneja Instagram
रमेश सिप्पी को लेकर अटकलें थीं कि वो किरण संग शादी से पहले हीरोइनों संग अफेयर में रहे थे. इस पर किरण ने चुप्पी तोड़ी है.
Credit: Kiran Joneja Instagram
लेहरे रेट्रो संग बातचीत में उन्होंने पति के अफेयर्स पर चुप्पी तोड़ते हुए कि उन्होंने पिछले 3 दशक में रमेश को लेकर ऐसी कोई अफवाह नहीं सुनी है.
Credit: Kiran Joneja Instagram
जब किरण से कहा कि गया कि रमेश के कम से कम दो हीरोइनों के साथ अफेयर थे. वो एक वक्त काफी रंगीन मिजाज शख्स थे.
Credit: Kiran Joneja Instagram
सवाल का जवाब देते हुए किरण ने कहा कि ये अफयेर पास्ट में रहे थे. वो कहती हैं- होगा लेकिन अतीत में. इसके बारे में मुझे बात नहीं करनी. कमेंट भी नहीं करना.
Credit: Kiran Joneja Instagram
मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है. शायद उनका रिश्ता था. लेकिन मैं इतना जानती हूं मुझसे मिलने के बाद आज तक उनके कोई अफेयर के बारे में मैंने नहीं सुना.
Credit: Kiran Joneja Instagram
रमेश और किरण ने 1991 में शादी की थी. तब एक्ट्रेस 27 साल की थीं और रमेश 44 साल के थे. रमेश के पहली शादी से तीन बच्चे हैं.
Credit: Kiran Joneja Instagram
सौतेले बच्चों संग बॉन्ड पर किरण ने कहा- वो मुझे नाम से बुला सकते हैं. या कुछ और भी बोल सकते हैं. हमारा रिश्ता अच्छा है.
Credit: Kiran Joneja Instagram
अगर आपको अपनी हद मालूम होती है तो रिश्ते कड़वे नहीं होते. बच्चों के साथ मेरी लड़ाई या बहस नहीं होती. हम साथ में स्पेशल अवसरों को सेलिब्रेट करते हैं.
Credit: Kiran Joneja Instagram
किरण ने साफ कहा कि वो उन बच्चों की मां कभी नहीं बनना चाहती थीं. क्योंकि उनकी खुद की मां उनके पास है. किरण ने मुल्जिम, जब वी मेट, बदमाश कंपनी, फैशन जैसी फिल्में की हैं.
Credit: Kiran Joneja Instagram