14 Feb 2023
शादी के 31 साल बाद भी रोमांटिक हैं सुनील शेट्टी, वैलेंटाइन डे पर पत्नी पर यूं लुटाया प्यार
फैमिली पर सुनील शेट्टी ने लुटाया प्यार
सुनील शेट्टी और माना शेट्टी बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक और लवेबल कपल हैं.
सुनील शेट्टी और माना की शादी को करीब 31 साल हो चुके हैं. दोनों आज भी एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते हैं.
वैलेंटाइन डे के खास मौके पर सुनील शेट्टी ने अपनी लेडी लव माना और दोनों बच्चों पर प्यार लुटाया है.
सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो फैमिली फोटोज शेयर किए हैं.
सुनील शेट्टी ने अथिया और अहान शेट्टी की एक बचपन की थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें कपल का भी खास अंदाज दिख रहा है.
दूसरी फोटो अथिया की शादी की है. सुनील शेट्टी की फोटो की तरह उनकी फैमिली भी काफी परफेक्ट है.
सुनील अपनी पत्नी और बच्चों से बेशुमार प्यार करते हैं, तभी तो वैलेंटाइन के खास दिन उन्होंने पत्नी के साथ बच्चों पर भी प्यार लुटाया है.
सुनील शेट्टी और माना ने करीब 9 साल तक एक दूसरे को डेट किया था, फिर बाद में शादी रचाकर हमेशा के लिए एक हो गए.
सुनील शेट्टी की बात करें तो वो 61 साल के हैं. लेकिन आज भी अपनी फिटनेस और डैशिंग लुक से यंग स्टार्स को टक्कर देते हैं.