11 July 2025
Credit: Kiran Juneja Instagram
रमेश सिप्पी और किरण जुनेजा का रिश्ता हमेशा ही चर्चा में रहा है. किरण ने उम्र में 17 साल बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रमेश सिप्पी से शादी करके सबको हैरान कर दिया था.
Credit: Kiran Juneja Instagram
एक्ट्रेस पर ये भी आरोप लगा था कि उन्होंने रमेश सिप्पी का घर तोड़कर उनसे शादी रचाई थी. सालों बाद किरण ने इन्हीं आरोपों पर खुलकर बात की है.
Credit: Kiran Juneja Instagram
लहरें रेट्रो संग बातचीत में उन्होंने कहा कि रमेश सिप्पी और गीता की शादी उनकी वजह से नहीं टूटी थी. उनके बीच पहले से ही अलग होने की समझ बनी हुई थी. दोनों ने बेटे रोहन सिप्पी की पढ़ाई पूरी होने तक सब शांत रखने का फैसला किया था.
Credit: Kiran Juneja Instagram
किरण ने कहा- हां जब मैं और रमेश करीब आए, तब उनका गीता से तलाक नहीं हुआ था. लेकिन दोनों अलग होने की प्लानिंग कर चुके थे. उनका बेटा रोहन बहुत छोटा था. उसका फाइनल ईयर था.
Credit: Kiran Juneja Instagram
'वो दोनों बेटे की पढ़ाई में बाधा नहीं बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने उसकी पढ़ाई पूरी होने तक तलाक ना लेने का फैसला किया.'
Credit: Kiran Juneja Instagram
जब उनसे पूछा गया कि क्या 'होम ब्रेकर' का टैग उन्हें कभी परेशान करता है? इस पर उन्होंने कहा- देखिए, शादी मुझे तब परेशान करती अगर मैं 'होम ब्रेकर' होती, लेकिन मुझे उनकी स्थिति पता थी, तो ऐसा नहीं है कि मैंने उनका घर तोड़ा.
Credit: Kiran Juneja Instagram
'इसलिए मुझे कोई चिंता नहीं थी. मैं अपनी उम्र से ज्यादा मैच्योर थी. मेरे उम्र के लड़कों के साथ मेरी सोच कभी मेल नहीं खा पाई.'
Credit: Kiran Juneja Instagram
रमेश सिप्पी संग उम्र के फासले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'हां, वो मुझसे काफी बड़े थे, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा और ना ही हमारे रिश्ते पर कोई असर पड़ा.'
Credit: Kiran Juneja Instagram
किरण और रमेश सिप्पी की शादी को 34 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई बच्चा नहीं है. रमेश सिप्पी को पहली शादी से 3 बच्चे हैं. किरण उन्हें ही अपने बच्चे मानती हैं.
Credit: Kiran Juneja Instagram