25 साल छोटी है 61 के एक्टर की गर्लफ्रेंड, कर चुके हैं कई शादी, तीन बच्चों के हैं पिता

14 FEB 2024

Credit: Instagram

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है. लेकिन उनके इस नए रिलेशनशिप ने कई लोगों को शॉक में भी डाल दिया है. 

रूसी हैं टॉम क्रूज की GF

डेली मेल की रिपोर्ट को माने तो, टॉम क्रूज इन दिनों रूस की सोशलाइट Elsina Khayrova को डेट कर रहे हैं. कपल साथ में स्पॉट किए गए.

इनसाइडर के मुताबिक, दोनों रिलेशनशिप में हैं. उनके ग्रूप सर्कल में ये बात सबको पता है, लेकिन टॉम-एलसीना की मर्जी है कि इसे फिलहाल प्राइवेट ही रखा जाए. 

दोनों ने साथ में लंदन के गाला इवेंट को भी अटेंड किया था. कपल इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि साथ में फोटोज ना क्लिक हो. 

सोर्स के मुताबिक दोनों भले ही पार्टीज में अलग-अलग आएं लेकिन उसके बाद एलसीना के Knightsbridge अपार्टमेंट पर साथ में टाइम स्पेंड करते हैं.

36 साल की सोशलाइट एलसीना तलाकशुदा है. डेली मेल को दिए इंटरव्यू में उनके पहले पति ने टॉम क्रूज को अलर्ट किया है. 

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता ये सच है कि नहीं, लेकिन वो जिसे भी डेट करे उसे अपनी आंखें और पर्स को ओपन रखना चाहिए. क्योंकि एलसीना काफी हाई मेंटेनेंस हैं.

बता दें, टॉम क्रूज की इससे पहले तीन शादियां हो चुकी है.पत्नी केटी होल्म्स से 2006 में शादी हुई फिर 2012 में तलाक हो गया. इससे पहले उनकी लाइफ में निकोल किडमन थीं. 

निकोल के साथ 11 साल रहे, वहीं पहली पत्नी मिमि रॉजर्स के साथ तीन साल बिताए. टॉम के तीन बच्चे भी हैं- सुरी, कॉनर, इसाबेला जेन क्रूज.