13 March, 2023 PC: Instagram

'लड़कियों के हाथ में सिगरेट अच्छी लगती है', 61 साल की मशहूर एक्ट्रेस बोली- एक-दो कश...

सिगरेट को लेकर चर्चा में एक्ट्रेस का बयान

सीमा पाहवा बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार हैं. वो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इन दिनों एक्ट्रेस अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में सीमा पाहवा ने सिगरेट को लेकर दिलचस्प जवाब दिए.

Unfiltered By Samdish संग हुए इंटरव्यू में 61 साल की एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो सिगरेट पीती हैं? इसपर उन्होंने कहा- नहीं, लेकिन मुझे पसंद बहुत है. 

'लड़कियां जो स्मोक करती हैं, वो मुझे बहुत अच्छी लगती हैं. मुझे लड़कियों के हाथ में सिगरेट बहुत अच्छी लगती है.' 

'मुझे वो विजुअल बहुत अच्छा लगता है, जब लड़कियां सिगरेट पीते हुए बात करती हैं. उनकी आवाज भी थोड़ी बेस में चली जाती है. जब वो बात करती हैं तो एक स्टाइल होता है. '

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि कूल दिखने के लिए वो अपने पर्स में सिगरेट लेकर घूमती थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें सिगरेट का करना कुछ नहीं आता था, इसलिए वो बांट दिया करती थीं. 

'एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने एक दो कश भी लिए, लेकिन उन्हें मजा नहीं आया.' 

सीमा पाहवा की बात करें तो साल 1988 में उनकी मनोज पाहवा संग शादी हुई थी. एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी.