60 साल में एक्टर ने की चौथी शादी, बेटे को हुई परेशानी? बोला- चाहता हूं वो खुश रहें

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25  अगस्त 2023

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर नरेश बाबू ने 60 साल की उम्र में शादी कर हर किसी को चौंकाया था. एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश से उन्होंने चौथी शादी की है.

नरेश के बेटे ने क्या कहा?

नरेश और पवित्रा की शादी पर खूब बखेड़ा खड़ा हुआ था. एक्टर की तीसरी पत्नी ने हंगामा किया. कपल को शादी के लिए ऐजशेम किया गया. 

नरेश की चौथी शादी पर पहली बार एक्टर के बेटे नवीन विजय कृष्णा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- बेटा होने के नाते, मैं चाहता हूं वो खुश रहें. पापा को पता है क्या करना है. 

मुझे भी लगता है जो आपको पसंद हो, उस चीज को कर लेना सही है. कई लोग कमेंट्स के दौर में जीते हैं. सभी को संतुष्ट करना मुश्किल है. 

पवित्रा लोकेश को मैं लंबे समय से जानता हूं. वो साइलेंट लेडी हैं. लेकिन स्ट्रॉन्ग भी हैं. उनके जैसे बहुत कम लोग होते हैं.

नरेश के बेटे के रिएक्शन से लगता है वो अपने पापा की चौथी शादी और उनकी पार्टनर को लेकर खुश हैं. मालूम हो, नरेश के कुल 3 बच्चे हैं.

नरेश और पवित्रा की लव स्टोरी और शादी पर एक फिल्म भी बनी है. मूवी का नाम malli pelli है. इस कंट्रोवर्सियल मूवी को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

नरेश की जहां ये पवित्रा से चौथी शादी है. वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी बार शादी की है. दोनों की जोड़ी फैंस को पसंद आती है. साउथ में नरेश-पवित्रा के चर्चे रहते हैं.

नरेश मेगा स्टार महेश बाबू के सौतेले भाई हैं. वो जाने माने तेलुगू स्टार भी हैं. एक्टर होने के साथ नरेश राजनेता और सोशल वर्कर भी हैं.