फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ के फेमस कपल नरेश बाबू-पवित्रा लोकेश ने अपनी लव स्टोरी पर फिल्म Malli Pelli बनाई. जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
पेरेंट्स बनेंगे पवित्रा-नरेश?
60 साल के नरेश बाबू और 44 साल की पवित्रा में 16 साल का अंतर है. 2023 मार्च में दोनों ने शादी की है.
एक इंटरव्यू में कपल से बच्चों की प्लानिंग पर सवाल किया गया. पवित्रा सवाल का जवाब देने से बचती दिखीं.
उन्होंने कहा-दुनिया में कई सारे बच्चे हैं जिनके पेरेंट्स नहीं हैं. ऐसे में सोसायटी को और बच्चे देने का क्या मतलब?
नरेश बाबू ने कहा- हम दोनों बच्चा करने के लिए अभी भी मेडिकली फिट हैं. लेकिन जब मैं 80 साल का हो जाऊंगा तो मेरा बच्चा 20 साल का होगा.
क्या ये जरूरी है? हम बतौर पति पत्नी साथ हैं...अब हमारे 3 बच्चे हैं और सभी साथ रह रहे हैं.
नरेश की पहली तीनों शादियों से तीन बेटे हैं. वहीं पवित्रा का पहली शादी से कोई बच्चा नहीं है. नरेश-पवित्रा हैपिली मैरिड कपल हैं.
नरेश और पवित्रा की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. एक्टर की ये चौथी शादी है. वहीं पवित्रा ने दूसरी बार शादी की है.
दोनों की लव स्टोरी शुरू से लाइमलाइट में रही है. उनके बीच उम्र के लंबे फासले पर सोशल मीडिया यूजर्स मजे लेते रहते हैं.
लेकिन दोनों के प्यार और लविंग केमिस्ट्री को हेटर्स भी नकार नहीं पाते हैं. फिल्म Malli Pelli में दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे हैं.