चौथी पत्नी संग रोमांटिक हुआ 60 साल का एक्टर, किया Kiss, 16 साल छोटी है बीवी

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 मई 2023

साउथ इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग कपल नरेश बाबू और पवित्रा लोकेश की मूवी melli pelli फिल्मी गलियारों में हॉट टॉपिक बनी हुई है.

रोमांटिक हुए पवित्रा-नरेश

कपल की शादी और अफेयर के रियल स्ट्रगल को दिखाती ये फिल्म 26 मई को रिलीज होगी. लीड एक्टर्स ने प्रमोशन शुरू कर दिया है.

पवित्रा और नरेश प्रमोशन के लिए एक टीवी शो के सेट पर पहुंचे. यहां कपल ने फिल्म के बारे में बात की. लाइफ के एक्सपीरियंस शेयर किए.

दोनों ने अपनी लव स्टोरी और शादी पर भी बात की. शो में दोनों कैमरा के सामने नेशनल टेलीविजन पर रोमांटिक भी हुए.

नरेश-पवित्रा ने साथ में डांस किया. एक-दूसरे का हाथ थामकर अपने प्यार का इजहार किया, फिर गले मिले.

इतना ही नहीं नरेश ने अपनी लव ऑफ लाइफ पवित्रा को माथे पर Kiss किया. पवित्रा ने पति के प्यार पर रिएक्ट किया.

उन्होंने भी पति पर प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक्ट्रेस ने नरेश के दोनों गालों पर Kiss की. 

कपल का रोमांस देख सभी तालियों बजाने लगते हैं. फैंस उनकी खूबसूरत जोड़ी को नजर न लगने की दुआ कर रहे हैं.

नरेश ने मार्च 2023 में पवित्रा संग चौथी शादी की. पवित्रा की ये दूसरी शादी है. नरेश और पवित्रा में उम्र का लंबा फासला है.

नरेश जहां 60 साल के हैं. वहीं पवित्रा की उम्र 44 साल बताई जाती है. दोनों के बीच 16 साल का अंतर है.

वे साथ में हैपिली मैरिड लाइफ जी रहे हैं. उनकी लव स्टोरी पर बनी ये फिल्म देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं.