बोमन ईरानी से 60 साल की फराह खान ने किया फ्लर्ट, बोलीं- इसे करना था कास्ट‍िंग काउच...

5 AUG 2025

Photo: Farah Khan Youtube Screengrab

कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बनीं फराह खान फिल्मों के बाद अब यूट्यूब पर भी राज कर रही हैं. सेलेब्रिटी संग फराह के कुकिंग व्लॉग्स ट्रेंड में रहते हैं.

एक्टर संग फराह का फ्लर्ट

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह अब बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी के घर पहुंचीं. बोमन की पत्नी के सामने फराह ने एक्टर संग खुल्लम-खुल्ला फ्लर्ट किया. फराह कभी बोमन को गले लगाती दिखीं, तो कभी उनसे Kiss मांगती नजर आईं. 

Photo: Farah Khan Youtube Screengrab

इस दौरान फराह अपने कुक दिलीप को धमकाती भी दिखीं. उन्होंने कुक से कहा कि अगर वो बोमन के साथ फ्लर्ट करती हैं या उन्हें गले लगाती हैं तो वो उनके पति शिरीष कुंदर को ना बताएं. 

Photo: Farah Khan Youtube Screengrab

फराह खान दोस्त बोमन के घर में एंट्री करते ही एक्टर की पत्नी को सौतन भी कह देती हैं. इसपर बोमन ने फराह को जवाब दिया- तू मेरी पत्नी को सौतन कहती है, असल में तू है सौतन. 

Photo: Farah Khan Youtube Screengrab

बोमन की बात सुन फराह हंसने लगती हैं. वो बोमन की पत्नी के सामने ही एक्टर से Kiss मांग लेती हैं. बोमन भी फराह के कहने पर उन्हें गाल पर Kiss कर देते हैं. खास बात ये है कि इस दौरान एक्टर की पत्नी उनके साथ ही होती हैं. 

Photo: Farah Khan Youtube Screengrab

फराह ने फिर बोमन ईरानी को टीज करते हुए कहा- मैं एक ही बार अपनी फिल्म के लिए कास्टिंग काउच करना चाहती थी, वो भी बोमन के साथ. मगर उन्हें बिना काउच पर बैठे ही रोल मिल गया.

Photo: Farah Khan Youtube Screengrab

बोमन के बेटे से फिर फराह बोलीं- कोई इस बात पर यकीन क्यों नहीं करता है कि मेरे और बोमन के बीच कुछ हो सकता था? इसपर बोमन चुटकी लेते हुए कहते हैं- क्योंकि सभी को पता है कि मेरा टेस्ट अच्छा है.

Photo: Farah Khan Youtube Screengrab

इसपर सब हंसने लगते हैं. बता दें कि फराह और बोमन मस्ती-मजाक में ही एक दूसरे को टीज करते हैं, क्योंकि दोनों काफी अच्छे और सालों पुराने दोस्त हैं. 

Photo: Farah Khan Youtube Screengrab