57 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने फैशन एंटरप्रेन्योर रुपाली बरुआ को अपना हमसफर बनाया.
आशीष ने रचाई दूसरी शादी
आशीष और रुपाली की दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. न्यूलीवेड कपल को फैंस ने ढेरों बधाई दी हैं.
लेकिन लगता है आशीष की दूसरी शादी से उनकी पहली पत्नी राजोशी उर्फ पीलू (piloo) विद्यार्थी खुश नहीं हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि राजोशी के इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए क्रिप्टिक पोस्ट से लगता है.
जैसे ही एक्टर की शादी की फोटोज सामने आईं, उसके कुछ देर बाद राजोशी ने इंस्टा स्टोरी पर दो क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए. इसे यूजर्स ने आशीष की सेकंड मैरिज से लिंक किया है.
पहले पोस्ट में लिखा है- जो आपके लिए सही है वो कभी ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हो. वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे आपको दुख हो. इसे याद रखो.
दूसरे पोस्ट में लिखा है- ज्यादा सोचना और शक अभी आपके दिमाग से निकल सकता है. चीजें साफ होने से कंफ्यूजन दूर हो सकता है.
''शांति और सुकून आपके जीवन के खालीपन को भर सकती है. आप लंबे समय से काफी स्ट्रॉन्ग रहे हो. अब समय आ गया है आशीर्वाद को पाने का. आप इसे डिजर्व करते हैं.''
राजोशी और आशीष अब साथ नहीं हैं. उनके रिश्ते में क्यों खटास आई थी. इसकी जानकारी नहीं है.
दोनों का एक 23 साल का बेटा है, जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्थ ने पिता की दूसरी शादी को सपोर्ट किया है.
राजोशी ने कई हिंदी मूवीज और शोज में काम किया है. इनमें इमली, सुहानी सी एक लड़की शामिल हैं. वे रेडिया जॉकी भी रह चुकी हैं.