12 June 2025
Credit: Instagram
सुपरस्टार आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन में बिजी हैं. इंटरव्यूज में वो अपनी लव लाइफ पर दिल खोलकर बात कर रहे हैं.
एक्टर ने बताया वो शादी में भले ही सक्सेसफुल नहीं रहे. लेकिन तलाक में मामले में वो कामयाब रहे हैं. जानें उन्होंने ऐसा क्यों कहा.
जूम संग बातचीत में तलाक पर आमिर ने कहा- हमारे परिवार के लिए ये भी ये एक चीज है जिससे हम खुश नहीं हैं. हम खुशी से ये चीज नहीं कर रहे हैं.
लेकिन कुछ हालात ऐसे आए जिसमें हमें लगता है कि शायद हमारा रिश्ता बदल गया है. ऐसे में या तो मैं दुनिया को झूठ बोल सकता हूं या दिखावा कर सकता हूं.
ऐसा दिखा सकता हूं कि किरण और मैं बहुत खुश हैं. हम लोग शादीशुदा हैं. मैं शादी में कामयाब नहीं हुआ हूं. लेकिन तलाक में हुआ हूं.
इस साल आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को इंट्रोड्यूस किया था. दोनों इन दिनों अक्सर साथ दिखते हैं.
आमिर की पहली शादी रीना दत्ता संग हुई थी. दोनों की लव मैरिज चली नहीं और तलाक हुआ. फिर आमिर ने किरण राव संग दूसरी शादी की.
एक्टर का ये रिश्ता भी नहीं चला. आमिर के दोनों शादियों से 3 बच्चे हैं. आयरा खान, जुनैद खान और आजाद राव खान.