2 तलाक के बाद फिर प्यार में 60 साल के आमिर खान, 18 महीनों तक कैसे छुपाया रिश्ता? बोले- घर में...

16 Mar 2025

Credit:  instagram

आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके अपनी लव लाइफ को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. आमिर ने बताया कि वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं.

लव लाइफ पर क्या बोले आमिर?

दो तलाक के बाद आमिर के फिर से रिलेशनशिप में होने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर और गौरी पिछले 25 सालों से एक दूसरे को जानते हैं, लेकिन वो बीते 18 महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

ऐसे में कई फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर एक्टर ने अपने रिलेशनशिप को इतने लंबे वक्त तक कैसे छुपाकर रखा?

आमिर ने मीडिया संग बातचीत में मजाकिया अंदाज में कहा- देखा...कुछ भी पता नहीं चलने दिया मैंने तुम लोगों को. 

गर्लफ्रेंड के बारे में आमिर ने आगे कहा- वो बेंगलुरु में रहती हैं. मैं उनसे मिलने वहां जाता था और वहां ज्यादा मीडिया नहीं होता. इसलिए हमारा रिश्ता छुपा रहा. 

आमिर ने बताया कि जब गौरी उनसे और उनके परिवार से मिलने के लिए मुंबई आईं, तो मीडिया ने ध्यान नहीं दिया. आमिर ने दोनों खान्स की ओर इशारा करते हुए कहा- मेरे घर पर फोकस थोड़ा कम है, इसलिए आप लोग मिस कर देते हो. 

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गर्लफ्रेंड संग रिश्ता ऑफिशियल करने की वजह भी आमिर ने बताई. एक्टर ने कहा- हम दोनों अब कमिटेड हैं. मेरे पास अब छुपाने के लिए कुछ नहीं होगा. अगर मैं गौरी संग कॉफी डेट पर जाऊंगा तो आप लोग भी हमें ज्वॉइन कर सकेंगे. 

वहीं, गौरी संग तीसरी शादी के सवाल पर आमिर खान ने कहा- मैं दो बार शादी कर चुका हूं. पर अब 60 साल की उम्र में शादी करना शायद मुझे शोभा नहीं देगा. लेकिन देखते हैं क्या होता है. 

आमिर की लव लाइफ की बात करें तो उनकी दो बार शादी टूट चुकी है. आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था.

आमिर ने फिर दूसरी शादी किरण राव से की. मगर एक्टर की ये शादी भी टूट गई. पहली शादी से आमिर के दो बच्चे हैं और दूसरी शादी से एक बेटा है.