27 Apr 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की पर्सनल लाइफ भी हमेशा लाइमलाइट में रही है. आमिर ने दो बार शादी रचाई, लेकिन दोनों बार उनका रिश्ता टूट गया.
आमिर की पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता से हुई थी, लेकिन 16 साल बाद 2002 में दोनों का रिश्ता टूट गया था. इस शादी से आमिर के दो बच्चे भी हैं.
तलाक के सालों बाद अब आमिर ने अपने रिश्ते पर बात की है. एक्टर ने बताया कि पहली पत्नी संग सेपरेशन के वक्त उन्होंने मैरिज काउंसलिंग ली थी. पहले वो इस चीज के खिलाफ थे, लेकिन बाद में वो कंफर्टेबल हो गए थे.
पिंकविला संग बातचीत में आमिर खान से पूछा गया था कि पहली बार उन्होंने कब थेरेपी ली थी? इसपर एक्टर ने कहा- मैंने जब पहली दफा....थेरेपी तो नहीं थी वो काउंसलिंग ज्यादा थी.
जब रीना और मैं अलग हो रहे थे, तब करीबन डेढ़ साल तक मैरिज काउंसलर के पास गए थे. वो मेरा पहला एक्सपीरियंस था थेरेपी और काउंसलिंग को लेकर. मुझे याद है कि मैं उस वक्त उसके सख्त खिलाफ था. मैं बहुत खिलाफ था.
आमिर ने बताया कि उन्होंने एक्स वाइफ रीना से कहा था कि वो किसी अनजान शख्स को ये नहीं बताना चाहते कि वो क्या फील कर रहे हैं और उनका रिलेशनशिप कैसा था.
आमिर बोले- मैं अपने दिल की बात किसी अनजान शख्स के सामने कैसे कर सकता हूं.
हालांकि, रीना दत्ता ने आमिर को मनाया था कि उन्हें काउंसलर के पास जाना चाहिए, फिर आमिर भी मान गए थे. आमिर ने बताया कि उन्होंने जैसा सोचा था उनका एक्सपीरियंस उससे काफी ज्यादा अलग था.
आमिर बोले- शुरुआत में...मैं चुप रहता था, बहुत कम बोलता था. लेकिन 2-3 सेशन के बाद मैं थेरेपिस्ट पर भरोसा करने लगा था.
आमिर ने कहा कि जिनके पास अच्छे थेरेपिस्ट होते हैं, तो उनको भरोसा होने लगता है. जब भरोसा बढ़ता है तो अपनी चीजों के बारे में बात करना आसान हो जाता है.