60 के आमिर की ऑनस्क्रीन पत्नी बनीं 23 साल छोटी जेनेलिया, एज गैप पर बोले- मुझे चिंता...

9 June 2025

Credit: Instagram

फिल्म 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान की जोड़ी उनसे 23 साल छोटी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा संग बनी है.

जेनेलिया बनी आमिर की हीरोइन

एज गैप डिफरेंस पर एक इंटरव्यू में बात करते हुए आमिर ने बताया कि इस बात की उन्होंने कभी चिंता नहीं की है.

एक्टर ने इसके लिए टेक्नॉलजी को क्रेडिट दिया. उनका मानना है लोगों की सोच में आए बदलाव की वजह से उन्हें मदद मिली है.

इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में आमिर ने कहा- हमारे पास अब VFX का फायदा है. पहले मुझे 18 साल का रोल प्ले करने के लिए प्रोस्थेटिक का यूज करना पड़ता था.

जैसे अनिल कपूर ने फिल्म ईश्वर में किया था. जहां उन्होंने 80 साल के शख्स का रोल प्ले किया था. लेकिन आज ऐसा नहीं है.

आप विजुअल इफेक्ट की वजह से स्क्रीन पर 80 या 40 या फिर 20 साल के लग सकते हो. अब एज फैक्टर एक्टर्स के लिए बैरियर नहीं है.

आमिर की मूवी सितारे जमीन पर जून में रिलीज होगी. इसे आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. उनकी पिछली रिलीज लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप रही थी.