15 MARCH
Credit: Instagram
2 तलाक के बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की जिंदगी में फिर प्यार ने दस्तक दी है. वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं.
आमिर के प्री-बर्थडे बैश से गौरी की नई फोटो वायरल हुई है. गौरी का लुक देख फैंस को कटरीना कैफ की याद आ गई है.
वायरल फोटो में गौरी लेवेंडर कुर्ता और ब्लैक लैगिंग्स में नजर आ रही हैं. सिंपल लुक में वो हंसते हुए दिख रही हैं.
यूजर्स की नजरें गौरी की खूबसूरती से नहीं हट रही है. लोगों ने उन्हें क्यूट और एलीगेंट बताया है.
कईयों ने गौरी को देख उनकी तुलना कटरीना कैफ से की है. यूजर्स ने उन्हें कटरीना की फोटोकॉपी बताया.
14 मार्च को आमिर खान 60 साल के हुए. इस खास दिन एक्टर ने अपनी लेडीलव की पहचान को रिवील किया.
आमिर ने कबूला कि वो प्यार में हैं. गौरी के साथ उन्हें शांति और सुकून मिलता है. वे सालों से एक दूसरे को जानते हैं.
एक्टर के मुताबिक, गौरी के साथ वो लिव इन में रह रहे हैं. इस रिश्ते से एक्टर का परिवार खुश है.
आमिर ने अपनी लेडीलव को शाहरुख खान और सलमान खान से मिलवाया है. जानकारी के मुताबिक, गौरी का एक 6 साल का बच्चा है.