16 Mar 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की जिंदगी में फिर से प्यार की बहार लौट आई है. दो बार तलाक का दर्द झेलने के बाद आमिर फिर प्यार में हैं.
आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन के खास मौके पर अपने रिलेशनशिप में होने की बात को कंफर्म किया था. उन्होंने लेडी लव गौरी स्प्रैट से भी मीडिया को मिलवाया था.
अब आमिर का गर्लफ्रेंड गौरी संग एक अनसीन वीडियो सामने आया है. वीडियो में 60 साल के आमिर गर्लफ्रेंड संग इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में आमिर गर्लफ्रेंड गौरी का प्यार से हाथ थामे नजर आ रहे हैं. गौरी किसी से बातों में बिजी हैं. वहीं, दूसरी ओर आमिर लेडी लव का हाथ ही नहीं छोड़ रहे हैं. वो लगातर गौरी का हाथ थामे रहे.
गर्लफ्रेंड के लिए आमिर का रोमांटिक अंदाज देख फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
आमिर की लव लाइफ की बात करें तो उनकी दो बार शादी टूट चुकी है. आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था.
आमिर ने फिर दूसरी शादी किरण राव से की. मगर एक्टर की ये शादी भी टूट गई. पहली शादी से आमिर के दो बच्चे हैं और दूसरी शादी से एक बेटा है. अब फैंस उनसे तीसरी शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं.