30 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

बीवी को गिफ्ट की 2.4 करोड़ की गाड़ी, एक्टर बोले- ऑटो में ट्रैवल कर लूंगा, पर...

शेखर ने कही ये बात

शेखर सुमन को आखिरी बार 'बिग बॉस 16' के 'बिग बुलेटिन' शो को होस्ट करते देखा गया था. हाल ही में एक्टर ने अपनी पत्नी को करोड़ों की गाड़ी गिफ्ट की. 

शेखर ने एनिवर्सरी गिफ्ट के रूप में पत्नी को 2.4 करोड़ की बीएमडब्ल्यू आई 7 कार दी है. 

इस बात पर शेखर को गर्व है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर- कॉमेडियन ने कहा- हर साल मैं एनिवर्सरी पर पत्नी को कुछ न कुछ गिफ्ट करता हूं.

"इस बार मैंने बीएमडब्ल्यू आई 7 दी. मैंने उसमें अपनी पत्नी को बैठे इमैजिन किया. मैं बस अब भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इतना अच्छा परिवार दिया."

"मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर मुझे ऑटो या फिर मेट्रो में ट्रैवल करना पड़ जाए. पर मैं अपनी फैमिली के लिए बेस्ट चाहता हूं."

शेखर ने आगे कहा, "मेरा बेटा अध्ययन सुमन अपनी मां को फैंटम देने का प्लान कर रहा है."

"हम दोनों बाप- बेटे में कॉम्पिटीशन चल रहा है. उम्मीद करता हूं कि मुझे दोनों गाड़ियों में ट्रैवल करने का मौका मिलेगा (मजाक में शेखर कहते हुए)."

"भगवान ने हम दोनों बाप- बेटे को अवसर दिया है कि हम अपने लिए न करके उन लोगों के लिए कुछ करें, जिनसे हम प्यार करते हैं."

बता दें कि शेखर हाल ही में बीएमडब्ल्यू आई 7 में बेटे संग संजय लीला भंसाली के सेट पर स्पॉट हुए. एक्टर जल्द ही अपने प्रोजेक्ट्स की घोषणा करेंगे.