57 साल के आशीष विद्यार्थी ने रचाई दूसरी शादी, कौन है पहली पत्नी? इतना बड़ा है बेटा

25 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के 'विलेन' आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी कर ली है. पत्नी का नाम रुपाली बरुआ है. वह असम की रहने वाली हैं.

आशीष ने रचाई दूसरी शादी

पर क्या आप इनकी पहली पत्नी और 23 साल के बेटे अर्थ विद्यार्थी के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो हम आपको बता देते हैं.

आशीष ने 90s में पहली शादी की थी. पत्नी का नाम था राजोश्री विद्यार्थी. इनसे एक बेटा हुआ जिसका स्वागत दोनों ने साल 2000 में किया था.

बता दें कि राजोश्री रेडियो जॉकी थीं. साथ ही यह टाइम्स एफएम की प्रोड्यूसर भी रह चुकी हैं. 

राजोश्री ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है. इसमें 'सुहानी सी एक लड़की', 'इमली' जैसी फिल्म और सीरियल शामिल हैं. 

राजोश्री 58 साल की हैं. वहीं, बेटे को लेकर बात करें तो उनका नाम अर्थ विद्यार्थी है. 

15 नवंबर 2000 में पैदे हुए अर्थ आजकल अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. वह पिता आशीष की तरह एक्टिंग में किस्मत आजमाना चाहते हैं.

अर्थ 23 साल के हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अर्थ ने पापा आशीष को दूसरी शादी में सपोर्ट किया है. 

वहीं, आशीष की दूसरी पत्नी फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं. असम में इनका खुद का स्टोर है. 

कुछ समय आशीष और रुपाली ने डेट करने के बाद शादी करने का प्लान किया.