'मर्द लग रही हो' अर्चना पूरन को किया बॉडी शेम, एक्ट्रेस बोलीं- घटिया सोच... 

28 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया के जमाने में सेलेब्स को अक्सर किसी ना किसी वजह से ट्रोल किया जाता है. हाल ही में अर्चना पूरन सिंह को भी किया गया. 

अर्चना की फोटो पर भद्दे कमेंट

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पति परमीत सेठी के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की, जिस पर कुछ भद्दे कमेंट देखने को मिले. 

एक यूजर ने उन्हें बॉडी शेम करते हुए लिखा- औरत कम आदमी ज्यादा लगती हैं. कपिल सही कहता है बहुत टाइम लगा आपको रूप परिवर्तन करने में. 

अर्चना अक्सर निगेटिव कमेंट्स को इग्नोर करती आई हैं. पर इस बार उन्होंने जवाब दिया.

एक्ट्रेस ने यूजर्स के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा- कितनी घटिया सोच रखती हो, इतनी कम उम्र में. थोड़ा पढ़-लिख लेती तो पता चलता कि बड़ों से कैसे पेश आते हैं. 

हर उम्र, साइज, शेप और अपीयरेंस वाली महिला का सम्मान करो. कैसे मर्द से रिस्पेक्ट की उम्मीद कर सकती हो, जब औरतें खुद एक-दूसरे की इज्जत नहीं कर सकती हैं?

अर्चना ने हिंदुस्तान टाइम्स से इस बारे में बात करते हुए कहा- मैं हमेशा ही ट्रोल करने वालों को इग्नोर करती आई हूं. पर इस बार मैंने जवाब देने की ठानी. 

आप एक महिला होकर दूसरी महिला का मजाक बना रही हैं. उसके शरीर की बनावट से उसे आंक रही हैं. फिर आप किसी पुरुष से सम्मान की उम्मीद कैसे कर सकती हैं. 

अर्चना कहती हैं कि मैंने ये सोच कर भी जवाब दिया कि शायद मुझे देखकर बाकी सेलेब्स भी ट्रोल्स को जवाब दें.