GF गौरी का हाथ थामे दिखे आमिर खान, 60 की उम्र में कर रहे डेट, VIDEO

13 Apr 2025

Credit: Aamir Khan

60 साल के आमिर खान डेटिंग कर रहे हैं. दोस्त गौरी स्प्रैट संग ये लिवइन में रह रहे हैं. गौरी का एक बच्चा है, जिसकी परवरिश दोनों मिलकर रहे हैं. 

गौरी संग दिखे आमिर

पिछले कुछ समय से आमिर और गौरी के शादी करने की भी चर्चा हो रही थी, लेकिन इस उम्र में शादी करने से आमिर ने इनकार कर दिया है. 

हाल ही में दोनों को हाथों में हाथ डाले मकाऊ के एक कॉमेडी फेस्टिवल में स्पॉट किया गया. आमिर और गौरी, दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए. 

आमिर कुछ लोगों के साथ पैप्स को पोज दे रहे थे कि उन्होंने गौरी का हाथ थामा, इसके बाद पोज दिए. फैन्स इस वीडियो को देखकर काफी खुश हो रहे हैं. 

आमिर, जिंदगी में बेहद खुश हैं. रियलिटी शो में सलमान खान को आमिर ने हिंट दिया था कि वो रिश्ते में हैं. लेकिन उस समय उन्होंने गौरी का नाम रिवील नहीं किया था.

आमिर ने कुछ दिनों पहले जब अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, तब पैप्स और मीडिया से गौरी को रूबरू कराया. बताया कि दोनों पिछले एक साल से साथ में हैं.