15 APR 2025
Credit: Instagram
59 साल के सलमान खान की फिटनेस पर सवाल उठाने वालों की बोलती बंद हुई है. दबंग खान ने सबको मुंहतोड़ जवाब दिया है.
सलमान ने इंस्टा पर इंटेंस वर्कआउट करते हुए जिम से फोटो शेयर की है. इसमें उनके टोन्ड बाइसेप्स फ्लॉन्ट होते हैं.
वो जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं. पोस्ट शेयर कर एक्टर ने लिखा- मोटिवेशन के लिए आप सभी का शुक्रिया.
सलमान को मस्कुलर टोन्ड फिजीक में देख फैंस और सेलेब्स के होश उड़ गए हैं. यूजर्स ने फायर इमोजी पोस्ट किए हैं.
रणवीर सिंह ने कमेंट कर लिखा- हार्ड हार्ड. वहीं सलमान के बॉडीगार्ड शेरा का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने फायर इमोजी पोस्ट की है.
एक यूजर ने लिखा- टाइगर फॉर्म में आ रहा है वापस. दूसरे ने लिखा- भाईजान फिर खड़े होंगे. लोगों का मानना है सलमान फिटनेस के मामले में लेजेंड हैं.
वर्कफ्रंट पर एक्टर की हालिया रिलीज सिकंदर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. यूजर्स ने एक्टर से बेहतर स्क्रिप्ट चुनने को कहा है.
दूसरी तरफ, सलमान को सोमवार को फिर से धमकी मिली. एक्टर की गाड़ी को बम से उड़ाने की बात मैसेज में लिखी गई थी.