22 June 2025
Credit: Salman Khan
सुपरस्टार सलमान खान कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले गेस्ट बने. शो में आकर भाईजान ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले.
सलमान ने बताया कि वो 59 साल के हैं, अब उनका स्वास्थ्य कुछ खास ठीक नहीं चल रहा है. काफी सारी दिक्कतें हैं. पर तब भी वो लगातार शूटिंग कर रहे हैं.
सलमान ने कहा- इस उम्र में आकर मेरे पास इतनी ताकत नहीं कि मैं पहले जैसा अपना स्वास्थ्य बना सकूं. 'सिकंदर' फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान को पसलियों में चोट लगी थी.
सलमान ने कहा- हम जो ये रोज की हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गईं, ट्राइजेमिनल न्यूरैलजिया के साथ काम कर रहे हैं. Aneurysm है दिमाग में उसके बावजूद काम कर रहे हैं.
एवी मैलफंक्शन है, उसके बावजूद चल रहे हैं. एक्शन कर रहे हैं. मेरे से चला तक नहीं जा रहा है. तब भी मैं डांस कर रहा हूं. तो मेरी जिंदगी में ये सब चल रहा है.
बता दें कि ट्राइजेमिनल न्यूरैलजिया में अचानक से चेहरे में झंझनाहट होने लगती है, दर्द के साथ. Aneurysm एक दिमागी समस्या होती है, जिसमें धमनियों में खून के बलून बनने लगते हैं और व्यक्ति को स्ट्रोक आ सकता है.
इसके अलावा एवी मैलफंक्शन में व्यक्ति की आर्टरीज और वेन्स में तालमेल नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से नसें ठीक तरह से काम नहीं कर पाती हैं.