1 August 2025
Photo: Instagram @ronitboseroy
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से मशहूर हुए 'मिस्टर बजाज' उर्फ रोनित रॉय शराब-सिगरेट के साथ चीनी भी खाना छोड़ चुके हैं.
Photo: Instagram @ronitboseroy
हाल ही में एक पोस्ट में रोनित ने बताया कि वो एक न्यू डायट फॉलो कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने चीनी खानी छोड़ दी है. उनके लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं था.
Photo: Instagram @ronitboseroy
पर धीरे-धीरे जैसे समय बीता, उन्होंने अपनी बॉडी में बदलाव देखे. रोनित ने लिखा- स्मोकिंग और शराब तो मैंने पहले ही छोड़ दी थी. चीनी भी छोड़ चुका हूं.
Photo: Instagram @ronitboseroy
पर मेरे लिए चीनी छोड़ना ज्यादा मुश्किल था. पर आप मुझपर पता नहीं इस बात का यकीन करेंगे या नहीं, चीनी छोड़ने के बाद मैंने जो अपनी बॉडी में बदलाव देखे, वो अद्भुत हैं.
Photo: Instagram @ronitboseroy
रोनित ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा था कि वो टीवी पर वापस लौटना चाहते हैं. कई लोगों को लगता है कि मैं टीवी नहीं करना चाहता, लेकिन ऐसा नहीं.
Photo: Instagram @ronitboseroy
मेरे दोस्त भी ये जानकर हैरान हैं कि मैं टीवी के कुछ चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में इच्छा रखता हूं. टीवी पर अलग तरह की कमिटमेंट की जरूरत होती है, जिसके लिए मैं तैयार हूं.
Photo: Instagram @ronitboseroy
एक साल तक मैं रोज 12 घंटे काम करना चाहता हूं. या फिर उससे ज्यादा भी. पर मैं एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में हूं जो मुझे एक्साइटिंग लगे.
Photo: Instagram @ronitboseroy