7 April 2023 सोर्स- योगेन शाह

गोविंदा पर गई है बेटी टीना! हाथ थामकर ली धांसू एंट्री, फैन्स बोले- स्माइल सेम है

गोविंदा- टीना की फोटोज

59 साल के गोविंदा हाल ही में एक इवेंट में पूरे परिवार के साथ पहुंचे. 

इस दौरान एक ओर पत्नी सुनीता थीं और दूसरी ओर बेटी टीना अहूजा. 

गोविंदा ने ब्लैक सूट पहना था. वहीं, पत्नी वन ऑफ शोल्डर रेड गाउन में नजर आईं.

बेटी टीना ने ब्लैक एंड व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. बालों को बांधा हुआ था और न्यूड मेकअप से लुक को कम्प्लीट किया हुआ था.

वहीं, पत्नी सुनीता ने रेड लिपस्टिक और खुले बालों से लुक कम्प्लीट किया था.

खास बात थी गोविंदा और टीना की स्माइल जो एकदम सेम टू सेम लग रही थी.

फैन्स की नजर जैसे ही दोनों की स्माइल पर पड़ी, उन्होंने कहना शुरू कर दिया कि टीना, एकदम पापा पर गई हैं.

बता दें कि टीना अहूजा का असली नाम नर्मदा है. इन्होंने 'सेकेंड हैंड हसबैंड' से फिल्मों में डेब्यू किया था.

हालांकि, उसके बाद टीना ने कोई और फिल्म नहीं की. टीना बस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. ग्लैमर में स्टाक किड्स को टक्कर देती हैं.