25 दिसंबर को टीवी के हैंडसम हंक रोनित रॉय की शादी को 20 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने पत्नी संग दोबारा शादी की.
जी हां, आपने सही सुना. रोनित ने 20वीं एनिवर्सरी को हमेशा के लिए स्पेशल बनाते हुए पत्नी संग शादी के वचनों को फिर से दोहराया.
एक्टर ने इंस्टा पर वेडिंग वीडियोज को शेयर किया है. कपल ने गोवा के एक शिव मंदिर में शादी की. फैंस दोनों को मुबारकबाद दे रहे हैं.
रोनित ने शादी से पहले पत्नी को प्रपोज भी किया. वेडिंग वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- मुझसे शादी करोगी? फिर से?
दूल्हा-दुल्हन बने रोनित-नीलम ने हवन किया. वरमाला डाली, शादी के 7 वचनों को फेरे लेकर दोहराया.
रोनित ने पत्नी की मांग में सिंदूर भरा.फिर गले में मंगलसूत्र पहनाया. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान थी.
रेड आउटफिट में नीलम खूबसूरत लगीं. मांग टीका, माथा पट्टी, हैवी ईयरिंग्स, चूड़ा पहने नीलम खूबसूरत ब्राइड लगीं. वहीं रोनित ने व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना है.
इस शादी के गवाह उनके बच्चे भी बने. करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में कपल ने सात फेरे लिए.
रोनित और नीलम के बीच शादी के 20 साल बाद भी बेशुमार प्यार है. उन्होंने इससे पहले 2003 में साढ़े तीन साल डेट करने के बाद शादी की थी.
नीलम संग रोनित ने दूसरी शादी की थी. उनका पहली पत्नी संग तलाक हुआ था. इस शादी से उनकी एक बेटी है. वहीं नीलम के साथ उनके दो बच्चे हैं.