58 साल के आमिर को क्या हुआ? बदला लुक देख यूजर्स बोले- फ्लॉप फिल्मों का असर

5 Oct 2023

Credit: Yogen Shah

सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों फिल्मों से ब्रेक पर हैं. लेकिन पैप्स के बीच आए दिन वो चर्चा में बने रहते हैं.

आमिर का बदला लुक

Credit: Yogen Shah

बीती रात आमिर को फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया है. यहां हर कोई आमिर को देखकर हैरान रह गया.

58 साल के आमिर एकदम नए अवतार में दिखे. उनका हेयरस्टाइल चेंज था. सुपरस्टार का गीक लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

आमिर हमेशा की तरह कैजुअल एथनिक अटायर में दिखे. व्हाइट एंड ब्लू स्ट्राइप्ड शॉर्ट कुर्ता और मैचिंग ब्लू एथनिक ट्राउजर में हैंडसम लगे.

एक्टर ने अपने लुक को लैदर जूती, सिग्नेचर आईग्लासेज के साथ कंप्लीट किया. मिडिल पार्टेड लॉन्ग वेवी हेयरडो में एक्टर को देख फैंस हैरान हैं.

आमिर के नए लुक को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. किसी को आमिर का एक्सपेरिमेंट अच्छा लगा. फैंस का कहना है वो इस लुक में काफी यंग लग रहे हैं.

तो कईयों ने एक्टर को ट्रोल किया. यूजर्स ने कहा कि फ्लॉप फिल्मों के बाद आमिर का ऐसा हाल हो गया है. कुछ ने तो आमिर को पहचानने से ही मना कर दिया.

एक यूजर ने आमिर को मंगल पाडे कहा. दूसरे ने लिखा कि आमिर स्माइलिंग जोकर की तरह दिख रहे हैं. शख्स ने कहा- ये रैंचो से सीधा वायरस कैसे बन गए? आपको कैसा लगा एक्टर का लुक?