25 Feb 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की लव लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में रही है. एक्टर ने दो शादियां कीं, लेकिन दोनों बार उनका तलाक हो गया.
हालांकि, आमिर तलाक के बाद भी अपनी दोनों ही पत्नियों रीना दत्ता और किरण राव संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण संग अपने तलाक और रिश्ते पर बात की.
ABP को दिए इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि तलाक के बाद एक बार उन्होंने एक्स वाइफ किरण से पूछा था कि एक पति के तौर पर उनमें क्या कमियां हैं?
आमिर ने कहा- एक मजेदार चीज है. हम लोग का डायवोर्स अभी हुआ है. आप लोगों को पता ही होगा.
एक दिन शाम को मैं बैठा हुआ था. मैंने बोला किरण, क्या लगता है कि एक पति के रूप में मुझमें क्या क्या कमी थी? मैं खुद में क्या सुधार कर सकता हूं?
आमिर के इस सवाल पर किरण पूरी लिस्ट बताने को तैयार हो गईं, जिसे देख आमिर शॉक्ड रह गए. उन्होंने बताया कि किरण ने उनसे कहा था- हां, लिखो...
आमिर बोले- बकायदा मुझसे पॉइंट्स लिखवाए गए. जैसे- आप बहुत बात करते हैं. आप किसी को बात नहीं करने देते हैं. अपने ही पॉइंट फर अटके रहते हैं. कुछ 15-20 पॉइंट्स मैंने लिखे हुए हैं.
बता दें कि आमिर और किरण राव ने साल 2005 में शादी रचाई थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया था. दोनों का एक बेटा भी है आजाद.