28 June 2025
Credit: Shankar Mahadevan
58 साल के सिंगर शंकर महादेवन सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, सिंगर ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है, जिसके बाद उनका पुराने वाला लुक वापस आ गया है.
हाल ही में हेयर ट्रांसप्लांट की खबर की पुष्टि करते हुए शंकर महादेवन ने कहा- मैं हमेशा से ही अपनी इमेज को काफी युथफुल दिखाना चाहता था.
पर्सनली और प्रोफेशनली दोनों तरह से. आप जब अपने आसपास के दोस्तों और करीबियों को बदलते देखते हैं तो आपके अंदर भई बदलने की भावना आती है.
अपनी पर्सनैलिटी को बेहतर करने की इच्छा आती है. न जाने कितने लोग इस चीज को करवा रहे हैं, वो भी चुपचाप, बिना किसी को बताए.
पर सच कहूं तो फर्क पड़ता है. मेरे दोस्त बोनी कपूर ने मुझे एक डॉक्टर बताया, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया को बेहतर किया, साथ ही मुझे सबकुछ समझाया भी.
पहले मैं सोचता था कि बाल ही तो हैं. पर डॉक्टर ने मुझे इसके अंदर तक की चीजों के बारे में बताया. पूरा एक्स्पीरियंस मेरे लिए काफी आरामदायक रहा.
मुझे पता भी नहीं लगा कि आखिर कब ये पूरा प्रोसीजर हो गया. मुझे अंदाजा ही नहीं लगा कि मेरा ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है. मैं काफी खुश हूं.