30 JAN 2024
Credit: Sanjay Kapoor
एक्टर संजय कपूर फिल्ममेकर बोनी कपूर और अनिल कपूर के भाई हैं. संजय ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में अपने भाइयों जैसा मुकाम नहीं मिला.
15 साल पहले आज ही के दिन संजय कपूर की फिल्म 'लक बाय चांस' रिलीज हुई थी, जिसमें वो अहम किरदार में दिखे थे.
संजय कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन फिर भी उनके करियर को उड़ान नहीं मिली थी.
अब फिल्म के 15 साल पूरे होने पर संजय कपूर ने एक बड़ा खुलासा किया है. फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल बिता चुके संजय कपूर ने कहा कि उन्हें लगा था कि 'लक बाय चांस' उनके लिए गेम चेंजर साबित होगी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में संजय कपूर ने कहा- मुझे लगा था कि 'लक बाय चांस' मेरे फिल्मी करियर में टर्निंग पॉइंट बनेगी.
ये फिल्म 2009 में आई थी और फिर उसके बाद मुझे किसी से ज्यादा कॉल्स नहीं मिलीं. फिल्म के 5-6 सालों बाद तक लोग इसके बारे में बातें करते रहे. लेकिन काम नहीं मिला.
आज भी जब मैं लोगों से मिलता हूं तो कई लोग उस फिल्म के बारे में बात करते हैं. लेकिन 'लक बाय चांस' के बाद मैंने एक भी फिल्म साइन नहीं की थी.
संजय कपूर ने आगे कहा- साल 2009 से 2013 या 14 तक मुझे याद भी नहीं है कि मैंने कुछ काम भी किया हो. यही वजह है कि मैं फिर प्रोड्यूसर बन गया था.
सच कहूं तो इस फिल्म के बाद मेरे लिए चीजें बदलनी चाहिए थीं, लेकिन पता नहीं क्यों नहीं हुआ. मुझे कोई काम ही नहीं मिला.
मुझे लोगों से तारीफें तो मिलीं, लेकिन कोई काम नहीं मिला. लेकिन लस्ट स्टोरीज के बाद मेरे करियर में बदलाव आया.