10 June 2025
Credit: Instagram
रेणुका शहाणे बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्हें फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान की भाभी के रोल से तगड़ी पहचान मिली.
अब एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के एक इमोशनल मोमेंट के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि मां बनने के बाद उनपर एक खास तरह से दिखने का प्रेशर था, जिससे वो परेशान हो गई थीं.
गौहर खान के पॉडकास्ट MaaNoranjan में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया. रेणुका ने बताया कि 35 की उम्र में उन्होंने आशुतोष राणा से शादी की थी. शादी के 1 साल बाद उन्होंने बेटे का वेलकम किया था.
रेणुका बोलीं- मेरा पहला बच्चा साल 2002 में हुआ था. मुझे उम्मीद थी कि सब ठीक होगा, लेकिन ये आसान नहीं था.
जब डॉक्टर और उनकी पत्नी मुझे हॉस्पिटल में मिलने आए थे तो उनके पहले शब्द थे- अब आपको अपना वजन घटाना होगा. ये सुनकर मुझे काफी अजीब लगा था.
रेणुका ने बताया कि वो डॉक्टर उनके पति के दोस्त थे. उनकी बात सुनकर वो शॉक्ड रह गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि मां बनने के बाद वो एक साथ कई अलग इमोशंस से गुजर रही थीं.
वो खुश भी थीं, कंफ्यूज भी थीं और लोगों की डिमांड सुनकर हैरान भी थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि फिर धीरे-धीरे उन्हें समझ आने लगा था कि समाज की एक मां से क्या डिमांड्स होती हैं.